अर्सामेजर तारामंडल या सप्तर्षि तारामंडल
अर्सामेजर तारामंडल या सप्तर्षि तारामंडल गर्मियों में रात्रि के प्रथम प्रहर में दिखाई देता है। यह तारामंडल सात तारों का समूह है। यह तारामंडल बड़ी कलछी अथवा प्रश्र चिन्ह जैसा प्रतीत होता है। भारत में इन सात तारों के समूह को सप्तर्षि मंडल के नाम से जाना जाता है। प्राचीन मान्यता के अनुसार यह सात तारे सात ऋषि है। फ्रांस में इस तारामंडल को ‘सोसपेन’ तथा ब्रिटेन में ‘खेत जुताई वाला हल’ के नाम से जाना जाता है। इस तारामंडल को बिग डिपर या ग्रेट बियर भी कहते है।
कैसियोपिया तारामंडल
कैसियोपिया तारामंडल उत्तरी आकाश में सर्दियों में रात्रि के प्रथम प्रहर में दिखाई देता है। यह अंग्रेजी के M अथवा W के विकृत रूप जैसा दिखाई देता है।
ओरॉयन तारामंडल
ओरॉयन तारामंडल को सर्दियों में मध्यरात्रि में देखा जा सकता है। इसमें 7 या 8 चमकीले तारे होते है।
ओरॉयन को शिकारी भी कहते है।
इसके तीन मध्य के तारे शिकारी की बेल्ट को निरूपित करते है। 4 चमकीले तारे चतुर्भुज के रूप में व्यवस्थित दिखाई देते है।
आकाश में सबसे अधिक चमकीला तारा सीरियस ओरॉयन के निकट दिखाई देता है।