विद्युत शक्ति

किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर धारा के प्रवाह के कारण किये गये कार्य की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं।
अतः विद्युत शक्ति = किया गया कार्य/समय
$$P = \frac{W}{\Delta t}$$
यदि किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा I समय Δt तक प्रवाहित हो रही है तो आवेश q को विभवान्तर V पर अभीष्ट परिपथ में ले जाने में किया गया कार्य
W = qV = IVΔt
अतः विद्युत शक्ति P = IV
यदि परिपथ का प्रतिरोध R हो तो ओम का नियम प्रयुक्त करने पर विद्युत शक्ति का मान निम्नलिखित प्राप्त होता है
P = IR2
विद्युत शक्ति का SI मात्रक वाट होता है, जो कि जूल/सेकण्ड के तुल्य होता है।
1 किलोवाट = 1000 वाट = 103
वाट
‌1 मेगावाट = 1000 किलोवाट = 106 वाट
विद्युत शक्ति के मापन का प्रचलित मात्रक अश्व शक्ति है।
1 अश्व शक्ति = 746 वाट

अश्व शक्ति
अश्वशक्ति (Horsepower) शक्ति की मापन इकाई है। यह एक गैर-SI इकाई है। वाहनों के इंजन के लिये शक्ति की इकाई अश्व शक्ति होती है।
1 अश्व शक्ति = 746 वॉट

Scroll to Top