भूगोल शब्द का अंग्रेजी समानार्थी शब्द Geography है। Geography शब्द लेटिन भाषा के दो शब्दों geo एवं grapho से मिलकर बना है, जिसमें geo का अर्थ पृथ्वी एवं grapho का अर्थ अध्ययन करना।
geography पृथ्वी के बाह्य स्वरूप एवं धरातल, इसके भौतिक विभाग, जलवायु, पर्यावरण, जनसंख्या वितरण आदि के संबंध में अध्ययन करने का विज्ञान है। geography शब्द सर्वप्रथम प्रयोग इरेस्टोस्थनीज ने अपनी पुस्तक geographia में किया। इरेस्टोस्थनीज को भूगोल का जनक कहते है। कुछ भूगोलवेत्ता हैकेंटियस को भूगोल (geography) का जनक मानते है।
भूगोल में पृथ्वी के धरातल के अध्ययन में कई प्रकार की आधुनिक प्रणालियों जैसे, भौगोलिक सूचना तंत्र (Geographical information system) एवं वैश्विक स्थितिय तंत्र (Global positioning system), का उपयोग किया जाता है।
भूगोल की प्रमुख शाखाएं
भूगोल की कई शाखाएं है जैसे भू-आकृति विज्ञान, जलवायु विज्ञान, जल विज्ञान, प्राणी भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, आर्थिक भूगोल, पारिस्थितिकी भूगोल इत्यादि।